पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा

0
9

 

दोस्त पुर/
सुल्तानपुर – पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर की तरफ से लखनऊ जाने वाली ईको गाड़ी नं० DL8CAM5373 माइल स्टोन 79.2 पर पलट गई जिसमें सलमान खान पुत्र बुद्धन खान निवासी नयागांव जलालाबाद शाहजहांपुर का चालक वाहन चला रहा था जिसमें चालक के साथ साथ अमित कुमार पुत्र संजीव फतिहाबाद थाना कलान शाहजहांपुर ,राजेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी कुशीनगर थाना कलान, जूली पत्नी संतोष कुमार करनौल थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर गुड़िया पुत्री संतोष उम्र तीन वर्ष व वंशिका पुत्री संतोष उम्र दो वर्ष वाहन में सवार थे जिसमें वंशिका को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा एम्बुलेंस सेवा 108 के द्वारा घायलों को ईएमटी दिवाकर विक्रम सिंह गिरजा शरण शुक्ल पायलट कमल सिंह ने प्राथमिक उपचार देते हुए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में भर्ती कराया, जिसकी सराहना एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह तथा जिला प्रभारी दुर्गेश पाठक मनोज कुमार सिंह के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों ने सराहना किया।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − five =