मसीहो पर हो रहे अत्याचार चर्च को तोड़ने धर्मशास्त्र को फाड़ने के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन

0
73

कानपुर-उत्तर प्रदेश के कानपुर में मसीहों पर हो रहे अत्याचार की बात यदि करें तो आज उत्तर प्रदेश में हर जगह पर मसीहो को सताया जा रहा है उन्हें झूठे आरोपों में फंसा कर और उनके चर्चो को तोड़ा जा रहा है तथा धर्म शास्त्र को जलाकर मसीहो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है जबकि हमारा संविधान धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी देता है जिस के संबंध में पादरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 5 नवंबर 2022 दिन शनिवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर महोदय से मुलाकात किए इन दिनों उपद्रियो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मसीह समाज के चर्चों पर उनके आराधनालयों पर स्थानीय आराधना मंडलियों पर हमला करना तोड़फोड़ व मारपीट की घटनाएं आए दिन हो रही है। मसीह धर्मग्रंथ को फाड़ने की घटनाओं के विरोध में ज्ञापन दिया गया। मसीह समाज के चर्चों की सुरक्षा एवम् उपद्रियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की और सुरक्षा की मांग की गई। पादरी एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल विन, महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह, एवं पादरी ए वी सिंह, पादरी पारसनाथ, पादरी जगराम सिंह, पादरी प्रकाश सोनारे, पादरी अनिल गिलबर्ट जी आदि अन्य लोग भी उपस्थित रहे।।

संवाददाता विनोद कुमार

In