लालगंज सराहनीय क़दम सांसद और विधायक के निधि से कोरोना की रोकथाम के लिए Rs.75 lakh अवमुक्त किया

0
0

आज़मगढ़/लालगंज लोकसभा सांसद श्रीमती संगीता अरिमर्दन आज़ाद और लालगंज विधायक मा.अरिमर्दन आज़ाद ने ज़िलाधिकारी आज़मगढ़ को पत्र लिख कर अपने निधि से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सांसद निधि Rs.50 lakh और विधायक निधि से Rs. 25 lakh निकाले जाने की अनुसंशा की , जिससे कि लालगंज की हेल्थ सम्बंधित उपकरण को उपलब्ध कराया जा सके और ज़रूरतमंद वस्तु को मुहैया कराया जा सके।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें