उत्तर प्रदेश :एक तरफ़ पूरे देश में कोरोना का रोना हुआ है,वही उत्तर प्रदेश के एम्बूलेंस चालकों ने किया हड़ताल,लालगंज CSC केन्द्र पर लगें 102 व 108 के चालकों का आरोप है कि हम लोगों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला! फिर भी हम लोग कर रहे थे। डियूटी जिसमें कोरोना वायरस से बचने के लिए हम लोगों के पास कोई सामाग्री नहीं है।
जिसमें E.M.T दिनेश कुमार सिंह, E.M.T सतेन्द्र श्रीवास्तव,E.M.T जयहिंद सिंह, E.M.T इमामुद्दीन, E.M.T रामसिंह व संतोष कुमार पायलट, श्यामविनय पाल पायलट, परविन्द यादव पायलट, कमलेश कुशवाहा पायलट।