56 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शुरू की नई जिंदगी की शुरुआत

0
453

अम्बेडकर नगर

जलालपुर विकासखंड में विवाह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 56 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत किया और जीवन भर साथ रहने की कसमें खायीं । अतिथियों ने सभी नव दम्पत्तियों को सुखमय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया और सभी जोड़ों को उपहार के तौर पर गृहस्थी के सामान के साथ योजना के तहत धनराशि जोड़ों के खाते में भेजी गई। उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष भाजपा जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हर गरीब परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है जहां पर कन्या पैदा होने पर गरीब परिवार को विवाह के लेकर चिंता हुआ करती थी ।यशस्वी मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना चलाकर प्रदेश में उन गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया जिनके पास कन्या के शादी के लिए पैसे की कमी रहती थी और कर्ज लेकर शादी करने के लिए मजबूर होता था आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बिना किसी भेदभाव के हर गरीब परिवार इसका लाभ ले रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर सीधे लाभार्थी को लाभ पहुंचाने का काम किया है । प्रदेश सरकार की योजनाओं में अब बिचौलियों का काम नहीं है उसी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी है। खंड विकास अधिकारी हरिनारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति पा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार के खर्च से ही गरीब कन्याओं की शादी बड़े धूमधाम से होती हैं इसलिए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए । कार्यक्रम को एडीओ समाज कल्याण शैलेन्द्र सिंह एडीओ पंचायत विशाल यादव के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनगांव रणंजय सिंह , मण्डल अध्यक्ष जीवत अनिल वर्मा , किरन पाण्डेय भाजपा नेत्री आदि लोग मौजूद रहे। सामूहिक विवाह में जलालपुर से 55 जोड़े, भियांव ब्लॉक से 1 जोड़े विवाह बन्धन में कदम रखा जिसमें पिछड़ा वर्ग से 5 तथा 51 जोड़े अनुसूचित जाति से थे ।

In