65 वीं ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय, मनिहारी में कराया गया

0
118

मनिहारी/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत स्थित उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय, मनिहारी में आज  65 वीं ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें सभी 14 न्याय पंचायतों युसुफपुर, सिखड़ी, मौधियां, सुजनीपुर, मनिहारी, मसऊदपुर, गुरैनी,भदौरा, हंसराजपुर, सुरहूरपुर, कटघरा, सरायगोकुल, नियांव से उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा चुनकर आए बच्चों की कुश्ती एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कुश्ती में 25-30 किलोग्राम भार वर्ग में अंकुश कुमार, मनिहारी से प्रथम स्थान एवं मुकेश बासफोर, सिखड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 30-35 किलोग्राम भार वर्ग में अभिषेक कुशवाहा, सुजनीपुर से प्रथम स्थान एवं विकास कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 35-40 किलोग्राम भार वर्ग में सलामतपुर प्रथम स्थान एवं विवेक द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 40-45 किलोग्राम वर्ग में राकेश वासफोर, पहेतिया से प्रथम एवं अभिषेक राजभर द्वितीय द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 45-50 किलोग्राम में सोनू ययुसुफपुर से प्रथम एवं मनजीत, सुदनीपुर से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 35-40 किलोग्राम में शिवानी गोड़, प्रथम स्थान एवं 50 किलोग्राम बालिका वर्ग में लक्ष्मी, सुजनीपुर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग बैडमिंटन में एकल विजेता, सुदनीपुर एवं उपविजेता, हंसराजपुर डबल में विजेता, सुजनीपुर, एवं उपविजेता, नियांव रहा। बालक वर्ग बैडमिंटन में एकल विजेता, सुजनीपुर एवं उपविजेता, मनिहारी, डबल में विजेता, एवं उपविजेता, रहा। इस अवसर पर अरविंद राय प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय, मनिहारी, संतोष कुशवाहा स्काउट गाइड, राम लखन यादव, उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय, मनिहारी, निर्णायक मंडल में चंद्रजीत कुशवाहा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय, बौरीबीर सिंहपुर, जितेंद्र पाल, प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय, टोडरपुर, संजय कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय, पारा, सुबोध यादव सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरहट, शरद यादव सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय, वाजिदपुर, मुकेश कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, परसोतिया, महेंद्र प्रताप भारती सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, रंजीतपुर, विजय भारद्वाज प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय, चकदाऊद, रूपनारायण राजभर भूतपूर्व प्रधान हंसराजपुर के साथ सभी 14 न्याय पंचायतों से आए हुए प्रतिभागी बच्चें उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा,
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In