दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को मिली बड़ी सफलता,नक़ली सिक्का बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

0
235

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली सिक्के बनाने वाली फैक्टरियों का भंडाफोड़ किया है. इनमें से एक मुंडका और दूसरी दादरी में चल रही थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मुंडका और दादरी में छापेमारी कर भारतीय मुद्रा के नकली सिक्के बनाने वाली फैक्टरी पर छापेमारी की है. पुलिस की छापेमारी में गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.सेल के डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक मुंडका और दादरी में छापेमारी के बाद 10 रुपए के एक लाख से ज्यादा के नकली सिक्के बरामद किए हैं. डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम को दिल्ली के मुंडका एरिया में नकली भारतीय मुद्रा के सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेल की टीम ने मुंडका एरिया में छापेमारी कर नरेश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने नरेश की निशानदेही पर दादरी एरिया में भी छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में सिक्का बनाने वाली डाई, प्रेशर मशीन, अधछपे सिक्के, सरकारी स्टांम्प, 500 किलो से जायदा रॉ मैटेरियल आदि सामान बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने आइपीसी 232, 243 सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया है.

In