वर्षो से नाला न बनने से पीच रोड पर हुआ जल भराव गांव के लोगो के साथ स्कूली बच्चे भी गंदे पानी से जाने को मजबूर

0
265

अंबेडकर नगर/ जरा सी बारिश में सड़क पर हुआ गंदा जलभराव जिस पर सरकार के निर्देश को पलीता लगाने में लगे हुए हैं सरकारी मशीनरी के लोग। रामनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौड़ाही निषाद बस्ती में जाने वाली सड़क एन यच फोर लाइन हाईवे से गई हुई गांव की तरफ सड़क पर गंदे जल का काफी हुआ है। भराव जहां पर सूबे के योगी सरकार द्वारा सड़कों पर गंदे जल का भराव कदापि न हो इसके लिए ग्राम पंचायत निधि से नाले आदि सुविधा मुहैया तत्काल कराई जाए यह निर्देश फरमान जारी हुआ। पर उक्त गांव में जाने वाली सड़क पर लगभग कई मीटर से ज्यादा दूरी तक हुआ दूषित जल का भराव इसी रास्ते से बच्चे बूढ़े नौजवान किसान और विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र विद्यालय में अध्ययन के लिए जाते हैं यात्रा रास्ते से पैदल चलना दुर्लभ हो गया है।वाहन से कैसे कर सकते हैं यात्रा बात जब मीडिया कर्मियों द्वारा गांव में ग्रामीणों से और छात्रों से इस गंदे जल के भराव के संबंध में जानकारी लिया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान वीडियो और तहसील स्तर तक की गई एवं जनप्रतिनिधियों से भी की गई पर ना तो नाला ही बना और ना ही इस गंदे जल के निकासी का प्रबंध किया गया हम लोग काफी परेशान हैं यातायात भी बाधित है। ग्रामीण रोहित निषाद पुत्र सरगी दयाराम निषाद रवि निषाद पुत्र राममिलन बुद्धि राम पुत्र लाले निषाद गुलहरा देवी पत्नी राम दरस सुरेश निषाद पुत्र रामबचन निषाद विजय पुत्र धर्म निषाद महेश पुत्र चुन्नीलाल निषाद आनंद पुत्र सूर्यभान निषाद रणविजय आदि लोग मौजूद रहे। शासन सख्त सरकारी मशीनरी मस्त ग्रामीण छात्र नौजवान किसान पस्त।

In