मुंबई/मकान गिरने से बच्चे मौत,BMC का इंजीनियर और जेसेबी चालक हुआ गिरप्तार

0
92

मुंबई/मुंबई पुलिस ने यहां एक मकान के गिरने से चार वर्षीय एक बच्चे की मौत होने के मामले में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक इंजीनियर और एक जेसीबी मशीन चालक को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।मुंबई में कांदीवली पश्चिम उपनगर के लालजी पाड़ा इलाके में शनिवार की शाम एक मकान के ढहने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए थे. यह हादसा उस समय हुआ था, जब इलाके में बीएमसी का मरम्मत विभाग आर-साउथ वार्ड में सड़क से संबंधित कार्य कर रहा था.धिकारी के अनुसार, हादसे के बाद नौशाद अली (चार) को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन ने काम के दौरान एक मंजिला मकान को टक्कर मार दी थी. उन्होंने बताया कि शहर की पुलिस ने इंजीनियर अरविंद गोसावी को शनिवार को और जेसीबी चालक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि इन दोनों आरोपियों और ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ठेकेदार अभी फरार है.

In