नौगढ़-चंदौली स्थानीय विकास खंड सभागार कक्ष में ब्लाक के सभी आगनबाड़ी, आशा, स्वयं सहायता समूह के सभी ग्राम पंचायतों के कर्मचारी उपस्थित रहें। जिसमें जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में अधिष्ठापित पेय जल स्रोतों के परीक्षण चयनित महिलाओ को प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं को एफटीके द्वारा प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर विनोद कुमार, धीजर, राकेश रहें। इन जिन्होंने जल के बारे में बारिकियों से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।
वहीं प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक परिवार को स्वच्छ नल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। मिशन की शुरुआत के समय केवल 3.23 करोड़ 17 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास नल जल आपूर्ति की सुविधा थी। वहीं यह भी कहा कि आंगनबाड़ी व आशा समेत समूह की महिलाएं अपने गांव व स्कूल पर बराबर ध्यान दें। बच्चे दूषित पानी का सेवन न कर सके। उन्हें पानी के बारे में बताते हुए जागरुक करें।
वहीं एडीओ पंचायत प्रेमचन्द ने बताया कि जल जीवन मिशन पर राष्ट्रव्यापी ग्राम सभाएं भी आयोजित की गई है। ग्राम सभाओं में ग्रामीण जल आपूर्ति प्रणालियों की योजना एवं प्रबंधन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि दीर्घकालिक जल सुरक्षा की दिशा में कार्य भी किया जाएगा।
कोविड 19 महामारी के बावजूद, पिछले दो वर्षों में 5 करोड़ से अधिक परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान किए हैं। अब तक 7.72 लाख 76 प्रतिशत, स्कूलों तथा 7.48 लाख 67.5 प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्रों में नल जल आपूर्ति की सुविधा प्रदान की गई है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ अनुरूध यादव प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल ,राजेंद्र सिंह, फिरोज अहमद, शेराज अली, विस्नु प्रताप मौर्य, सुनीता गुप्ता, अनिल कुमार व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता पाल,पूनम देवी ,रेखा सिंह , राजकुमारी देवी आदि लोग उपस्थित रहें।
संवाददाता
राजकुमार पाल
नौगढ़ चंदौली
ब्लाक सभागार में योजना के तहत महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
In