ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक का घोटाला ग्रामीणों ने किया उजागर

0
1788

सुल्तानपुर/ विकासखंड अखंड नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतार खास में नवनिर्मित पंचायत भवन पर खुली बैठक का आयोजन किया गया ।खुली बैठक में खंड विकास अधिकारी सहित तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विकास कार्यों के विभिन्न मतों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।लेखा जोखा प्रस्तुतिकरण के बीच में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक का घोटाला उजागर हो गया ।बैठक में रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान द्वारा मिलकर ग्राम विकास योजना का ₹60000 और मनरेगा मजदूरों का तथा आवास का लाखों का घोटाला पकड़ में आया है। मजदूरों ने बताया कि मनरेगा का पैसा जो मजदूर काम किए हैं उनके खाते में नहीं भेजा गया। बल्कि जो काम नहीं किए हैं उनके खाते में डाल कर पैसा निकाल लिया गया और काम करने वालों को पैसा नहीं दिया गया। मजदूरों ने बताया कि हम को अनायास बैंक में भेजा जाता है ,जहां पर बैंक वाले हमको डांट कर भगा देते हैं कि अभी पैसा नहीं आया है। खुली बैठक में प्रधान अमित कुमार पांडे और रोजगार सेवक बनारसी के घोटाला उजागर होने पर कुछ लोगों ने प्रधान और रोजगार सेवक के पक्ष में मारपीट करना शुरू कर दिए ताकि लोगों को इसका पता ना चल सके ।मामले को बिगड़ता देख ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने रोजगार सेवक बनारसी, राधेश्याम चौकीदार,व टिल्ठू को पकड़कर थाने ले गई ।सूत्रों के अनुसार बनारसी ने पूर्व प्रधानों के समय में भी तमाम घोटाले भी किए हैं।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In