सुल्तानपुर/थाना कोतवाली क्षेत्र कादीपुर पुर के अंतर्गत विजेथुआ महावीरन के मकरी कुंड में स्नान करते वक्त एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । सूत्रों से पता चला कि मृतक व्यक्ति मोतिगरपुर के पदारथपुर गांव का रहने वाला है और विजेथुआ में दर्शन करने के लिए आया था। तथा स्नान करने के लिए मकरी कुंड में गया था कि स्नान करते वक्त डूब गया और उसकी मौत हो गई।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर
In