सुल्तानपुर जिले के बरामदपुर मुरादाबाद कटैया मोड पर एक सांस्कृतिक प्रोग्राम रखा गया जिसमें आल्हा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों के अंदर एक जोश खरोश भरने का काम करते हुए पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया ।पहले सावन महीने में अधिकतर लोग कजरी आल्हा चैता गाते थे जोकि आजकल प्राय: लुप्त हो चुका है ऐसे कार्यक्रम को रख कर के देश के सांसिस्कृत कार्यक्रमों को जीवंत बनाए रखने का प्रयास किया गया इस कार्यक्रम को सुनने के लिए तमाम लोग अपना कीमती समय दे कर के आल्हा सुने और मनोरंजन किए। मनोरंजन के साथ-साथ अपने अंदर एक उर्जा भी भरी
।इस कार्यक्रम के आयोजक महावीर तिवारी घब्बू मिश्रा, सतीराम व मित्रगण थे। बात चीत से पता चला कि यह कार्यक्रम हर साल गांव में होता था इस वर्ष लोगों की इच्छा के अनुसार यहां मोड़ पर किया गया है । गायक कलाकार घब्बू मिश्रा जो कि आयोजक भी हैं लोकू तिवारी थे ।
केमास न्यूज़ सुल्तानपुर