सुल्तानपुर/आज दिनांक 12/03/23को समय लगभग 12:10बजे अखंड नगर थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दिल्ली एम्स से इलाज कराकर सासाराम बिहार जा रहे पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि मासूम बच्चे का इलाज लगभग साढ़े चार साल से दिल्ली के एम्स में चल रहा था। पूरा परिवार स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी नंबर UP 14 CM 6668 से घर सासाराम (विहार) जा रहे थे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर km 183 के पास खड़े डंफर वाहन गाड़ी नंबर UP 83 T4054 में यह गाड़ी भिड़ गई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम इस प्रकार है। साहिल खान पुत्र गुड्डू उम्र 19 वर्ष, शाहरुख ड्राइवर जो गाड़ी चला रहा था, साइना खातून पत्नी गुड्डू उम्र 37 वर्ष ,जामिला पत्नी जमाल ,रुखसार पत्नी सलीम उम्र 31 वर्ष तथा एक बच्चा एहसान गौस पुत्र सलीम है जिसका इलाज चल रहा था ।घटना की सूचना पाकर डीएम जीतकौर तथा पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया । तुरंत ही राहत और बचाव कार्य की टीमों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
एनएचएआई के कर्मी भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने पूरे घटना के मामले में मीडिया को अवगत किया । अखंड नगर पुलिस ने बताया कि पंचनामा की कार्य वाही की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम सुल्तानपुर में कराकर परिजनो के साथ सासाराम बिहार भेजा जाएगा।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर