विधान परिषद के चुनाव परिणाम मे लहराया बी जे पी का परचम

0
69

सुल्तानपर/विधान परिषद के चुनाव की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति को मात देते हुए जीत दर्ज किया। भाजपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने 1362 मतों से दी सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति को मात दिया।भाजपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह को 2481 तो वही सपा के शिल्पा प्रजापति को 1119 मिले मत। यह मतगणना नगर के सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन सुल्तानपुर में मतगणना संपन्न हुई।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In