बीएसपी ने 38 लोकसभा सुल्तानपुर उदय राज वर्मा उर्फ पंकज को अपना प्रत्याशी घोषित किया

0
70

ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर/14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल तथा विशिष्ट अतीत घनश्याम चंद्र खरवार देवी पाटन मंडल कोऑर्डिनेटर उपस्थिति में उदय राज वर्मा( पंकज) को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया। इस मौके पर पार्टी के जिले के आल्हा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा हजारों की संख्या में आए हुए समर्थकों के बीच उनके नाम की घोषणा की गई। आपको बता दें कि लंबे समय से इंतजार के बाद पार्टी की मुखिया ने जाति समीकरण को देखते हुए अपना पिछड़ा वर्ग कार्ड साधने का काम किया। इस मौके पर प्रत्याशी का नाम घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में बहुत ही उत्साह देखने को मिला इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अपने वक्तव्य में प्रत्याशी को जिले का बेटा बताते हुए कहा कि हमने जिले की जो मांग थी लोगों की उसको आज प्रत्याशी के रूप में उदय राज वर्मा को उतार कर आप लोगों की मांगों को पूरा किया है। आप सभी लोगों से मेरा निवेदन है। की उदय राज वर्मा उर्फ पंकज को भारी बहुमत से जीता कर दिल्ली की पार्लियामेंट में पहुंचा कर बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने का आप सब काम करेंगे हमने जिस प्रत्याशी को आपको दिया है वह बाहरी जिले का बाहरी स्टेट का नहीं है हमने अन्य पार्टियों की तरह बाहरी कैंडिडेट आपको नहीं दिया है।हमारी पार्टी ने बहन कुमारी मायावती जी ने आपके अपने जिले का और आपके सुख और दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले आपके बेटे आपके भाई को हमने प्रत्याशी के रूप में आपको दिया है।आप सब की जिम्मेदारी बनती है। इस एनडीए और इंडिया गठबंधन के लोगों से सावधान रहना है। क्योंकि यह दोनों एक ही सिक्के के पहलू है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी साप नाथ है तो कांग्रेस नागनाथ है। इस से हमको आप सबको सावधान रहने की जरूरत है। हमको किसी भी तरह इनके बहकावे में नहीं पढ़ना है। उन्होंने कहा की बाबा साहब द्वारा दिया हुआ एक वोट का अधिकार हमको 5 किलो राशन और ₹2000 में नहीं बेचना है। क्योंकि बाबा साहब ने जो यह हम सबको अधिकार दिया है यह अमूल्य है इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती इसलिए आप सब लोग अपने आप को पहचानते हुए आने वाले 25 मई को हाथी वाले के सामने वाले बटन को दबाकर भाई उदय राज वर्मा को जीतने का काम करेंगे। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम ने किया।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − thirteen =