दोस्तपुर/सुलतानपुर/ दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दोस्तपुर चौराहे पर एक ऑटो चालक और बस चालक के बीच सवारियों को अपनी- अपनी गाड़ियों में बैठाने के लिए काफी समय से झड़प हो गई। ऐसी झड़प आये दिन होती रहती हैं। यदि कोई सवारी जल्दबाजी की वजह से ऑटो में बैठ जाता है तो बस चालक उस सवारी को जबरन ऑटो से उतारकर बस में बैठाते है ।और तब तक नहीं जाते जब तक सवारी फुल नहीं हो जाती। फिर ऑटो चालक को डरा धमका कर भगा देते है। इस प्रकार लोगों को आवागमन हेतु कई घण्टो इंतजार का सामना करना पड़ता है। जिससे लोग समय से आपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं।
के मास न्यूज़ दोस्तपुर सुलतानपुर
In