ब्रेकिंग न्यूज सुल्तानपुर
धनपतगंज ब्लाक प्रमुख पद पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती सरोज ने जीत की हासिल ।जीत दर्ज करने के बाद पहुंची सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के आवास पर लिया आशीर्वाद और चुनाव में मदद करने के लिए व्यक्त किया आभार।विधायक विनोद सिंह ने भी विजई प्रत्याशी पार्वती सरोज को दी बधाई। कहा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा रहूंगा तैयार। मिलकर करेंगे विकास।
धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कमल खिलाने के बाद बोले मंत्री विनोद सिंह। आतंक के पर्याय का क्षेत्र रहा धनपतगंज। हम ऐसा करेंगे विकास की लोग करेंगे याद। सोनू मोनू से रार के सवाल पर बोले शहर विधायक, वह किसी मामले में करेंगे मुझसे रार सोनू को मैंने दी थी नौकरी। मेरा उनका कोई मुकाबला नहीं।
के मास न्यूज सुलतानपुर
In