धीरज जैसवार समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

0
199

सुल्तानपुर अंतर्गत आने वाले 191 विधानसभा कादीपुर के तेजतर्राक नेताअपने तमाम साथियों के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष आशीष सिंह राणा की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता ली। 29/8/2022जिसमें मुख्य रूप से विवेकानंद पाठक उत्तर प्रदेश महासचिव मोहम्मद अनीस खान ,प्रदेश सचिव निकलेश सरोज विनोद पांडे ब्लॉक अध्यक्ष अखंड नगर ,सरवन उपाध्याय रमाशंकर राजभर, राम जिया वन, राम नवल गौतम विजय गौतम ,शंकर गौतम और राजित राम गौतम हौसला प्रसाद मिश्रा वीरेंद्र तिवारी अनिल सिंह राज बहादुर यादव वेद प्रकाश यादव गंगा सहाय वर्मा पी जी कॉलेज देवनगर उप प्रबंधक एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के जिले के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर निकले सरोज ने जो वर्तमान की जिला पंचायत सदस्य हैं ।उन्होंने बीजेपी सरकार के महंगाई , बेरोजगारी के ऊपर अपने गीतों के माध्यम से लोगों को अवगत कराया।

केमास न्यूज़ ब्यूरो सुल्तानपुर

In