तेज आंधी तूफान से कई पेड़ गिरने से बिजली हुई अस्त व्यस्त

0
42

 

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा पौधन रामपुर के राम हरख सिंह महाविद्यालय के पास आज दिनांक 02/08/2023 को शाम के समय तेज आंधी की वजह से वहां पर कई पेड़ गिरने से बिजली के पोल टूट गए हैं। जिससे 33 केबी सप्लाई के ऊपर पेड़ गिर जाने से 9 इलेक्ट्रिक पोल डिस्टर्ब हो गए हैं जिससे बिजली बाधित हो गई। चूकि यह शाम के समय तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी जिससे कई पेड़ गिरे हुए हैं और वहा के नजदीकी लोग गिरे हुए पेड़ो की कटाई कर सफाई कर रहे हैं। इससे आशा हैं कि कल तक विद्युत विभाग इस कार्य को पूर्ण करने में सफल हो सकता है जिससे लोगो के घरों में रोशनी और सारे उपकरणों को चला सकेंगे।

अशोक कुमार पत्रकार
कादीपुर सुल्तानपुर

In