बारिश के कारण मकान गिरने से भारी नुकसान, दबने से 60वर्षीय महिला की मौत

0
115

सुल्तानपुर/बारिश के कारण मकान गिरने से भारी नुकसान हो गया है और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। घटना ग्राम रायपुर पोस्ट हकीमपुर थाना अखंड नगर तहसील कादीपुर की है ।जहां पर 25 अगस्त की रात में लगभग 1:00 बजे अर्जुन पुत्र फिरतू राम का मकान भरभरा कर गिर गया। जिसके नीचे उनकी माता प्रतापी देवी उम्र 60 वर्ष दब गई। गांव वालों की मदद से उनको बाहर निकाला और अखंड नगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालात को देखते हुए अंबेडकर नगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अम्बेडकर नगर जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान सुबह 5:00बजे प्रतापी देवी की मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस अंबेडकर नगर भेज दिया। मकान गिरने से एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल, आटा चक्की,इंजन तथा आटा चक्की पर रखें ग्राहकों का गेहूं व आटे आदि सामान का भारी नुकसान हो गया। मौके पर तहसीलदार कादीपुर तथा लेखपाल ने पहुंच कर जायजा लिया।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In