सुल्तानपुर /लंभुआ
लंभुआ थाना अंतर्गत किसान ढाबा के सामने भीषण दुर्घटना में 2 लोगों की मौत एक गंभीर अवस्था में घायल हो गया। सूत्रों से पता चला है कि मृतकों में से एक भदैया निवासी मूर्तिकार मौर्या दूसरा कोतवाली देहात थाने के अंतर्गत बरुई का रहने वाला बताया जा रहा है तीसरा घायल व्यक्ति बरुई ग्राम पंचायत के झौव्वारा निवासी फूलचंद गौतम का पुत्र है घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
के मास न्यूज सुलतानपुर
In