पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पति ने चलती कार मे पत्नी की गला दबाकर किया हत्या।

0
349

 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे KM 123 के पास अंडरपास और टोल प्लाजा के बीच में एक चार पहिया कार संदिग्ध हालत में खड़ी दिखी, पीआरबी 2839 गस्त पर थी, जिस पर कमांडर हेड कांस्टेबल विश्वजीत कुमार, H.G. चालक सुनील सिंह तैनात थे, उसी दौरान पुलिस कर्मी कार के पास पहुंचे देखा कि एक व्यक्ति जिसका नाम राहुल मिश्रा है वो अपनी पत्नी मोनिका को गला दबाकर मार रहा था गाड़ी का दरवाजा लॉक होने के कारण शीशा तोड़कर पुलिस बल ने बचाने का प्रयास किया तब तक मोनिका की मृत्यु हो गई थी।
हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, पता चला की करीब 10 वर्ष पूर्व दोनो ने प्रेम विवाह किया था।
लखनऊ की तरफ से कही जा रहे थे, रास्ते मे गाड़ी मे तेल ख़तम होने पे विवाद हुआ और गुस्से मे पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी।
दंपत्ति के एक बेटा और एक बेटी भी है जो घटना के समय साथ मे ही थे।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In