इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर द्वारा रात्रि भ्रमण कर जरूरतमंदों को दिए कम्बल व लोई

0
218

सुल्तानपुर 4 फरवरी/ ओला वृष्टि, बरसात एवं तेज हवाओं से आई आपदा पर 3 व 4 तारीख को आपदा प्रबंधन टीम सुल्तानपुर के अध्यक्ष डॉ चंद्रभान सिंह के द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के आदेशानुसार जिले में ठंड से किसी जन-मानस को किसी प्रकार की क्षति ना होने पाए। इस उद्देश को पूर्ण करने हेतु रेडक्रॉस सचिव, जयप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में रात्रि भ्रमण कर तहसील जयसिंहपुर, बरौसा बाजार, दियारा व दियारा बाजार, मोतिगरपुर, पांडे बाबा, कादीपुर तहसील,बस स्टेशन, कादीपुर चौक, शाहपुर, चांदा, कोथरा ,लंभुआ तहसील व सामुदायिक केंद्र ,कामतागंज बाजार , दोमुहा , हनुमानगंज , लोहरामऊ ,पयागीपुर ,रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर
बस अड्डा सुल्तानपुर, जिला अस्पताल ,दीवानी मोड, दीवानी ,गोसाईगंज , उघड़पुर आदि स्थानों पर लगभग 55 जरूरतमंदों को कंबल व लोई वितरण कर सहायता की गई।
इस आपदा प्रबंधन टीम में आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ0 चंद्रभान सिंह, सुरक्षित रक्त जीवन समिति अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र , यूथ रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष मक्खन लाल मोदनवाल, सुभाष कुमार प्रजापति वरिष्ठ लिपिक सुल्तानपुर, रेड क्रॉस नन्नेलाल कसौधन, वीरेंद्र तिवारी, दीपक अग्रहरि सिराजुद्दीन आदि लोग रात्रि भ्रमण में सहयोगी रहे।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In