हरैया/सुल्तानपुर के विकास खंड हरैया के अंतर्गत एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां पर न्याय के लिए न्यायधीश को जेसीबी के आगे सोना पड़ा।
घटना हरैया थाना अंतर्गत छपिया शुक्ल गांव की है जहां पर नहर खुदाई हो रही थी कि एडीजे प्रथम मनोज शुक्ला अपनी पैतृक जमीन बचाने के लिए जेसीबी के आगे लेट गए।
जिला जज मनोज शुक्ला का कहना है की हमारी पैतृक भूमि पर जबरन नहर की खुदाई की जा रही है।
जिला जज की इस हरकत की सूचना पाकर भारी संख्या में तमाम जिले के अधिकारी वह पुलिस पहुंच गए। मनोज शुक्ला को समझाने का प्रयास किया गया किंतु रात 10:00 बजे तक खबर लिखे जाने तक वे जेसीबी के आगे जमीन पर लेटे हुए थे।
सवाल यह है की जब न्यायधीश को अपनी जमीन बचाने के लिए जेसीबी के आगे लेटना पड़ रहा है तो जनता का क्या हाल होगा।
जनता को न्याय देने वाला क्या खुद न्याय पाने के लिए दर-दर ठोकरें खाएगा या फिर मामला सुलझा लिया जाएगा।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर