सुल्तानपुर- करौदीकला थाना उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में करौदीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमनाइकपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक की गई जान व अन्य घायल लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ। यह मामला काफी दिनों से गरमाता चला जा रहा था जिसके दौरान हुए मारपीट में पुलिस नहीं कर रही थी मामले की सुनवाई। आपको बताते चलें कि थाना करौदी कला के अंतर्गत अमनाइकपुर गांव में जमीनी विवाद में कई दिनों से खूनी संघर्ष का मामला चल रहा था लेकिन इस पर पुलिस की लापरवाही के कारण इसका अंजाम यह हुआ कि एक व्यक्ति की जान चली गई मारपीट के दौरान शीरू, नीरू पुत्रगण सहजू अंबुज पुत्र शीरु राजबल पुत्र नीरु सोनू पुत्र अच्छेलाल नारायन पुत्र कल्पू ग्राम निवासी अमनाइकपुर जिन्होंने मिलकर लाठी-डंडे के द्वारा राकेश रीता व विवेक को बुरी तरीके से पीटा जिसके कारण तीनों के सर में गंभीर चोट आई जिसमें पुलिस ने आईपीसी की धारा 147 323 504 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया राकेश की हालत गंभीर होने के कारण सदर हॉस्पिटल जौनपुर में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई जिसके कारण पूरे गांव में हाहाकार मच गया लोग पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की बाद में पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम कराया लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं की जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मिलकर थाने का घेराव किया अमनाइकपुर के पास में रोड जाम कर दिया जिसमें सभी शासन प्रशासन हरकत में आया एसडीएम साहब मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर मामले को शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन मृतक परिवार इस बात पर अड़े रहे कि उनके साथ नाइंसाफी हो रहा है पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है जब तक पुलिस मामले में न्याय नहीं दिलाएगी तब तक ना तो लाश को दफन किया जाएगा और ना ही रास्ता को खाली किया जाएगा ग्रामीणों की इंसाफ की लड़ाई ने पुलिस व प्रशासन को घुटने टिकने पर मजबूर कर दिया बाद में एसडीएम के आदेश अनुसार आईपीसी की धारा 302 व 304 निर्देशानुसार बढ़ाई गई और चारसीट के दौरान इस बात की पुष्टि करने की जांच प्रक्रिया को सुनिश्चित किया गया और तत्काल एफ आई आर की कॉपी पीड़ित परिवार को प्राप्त कराई गई और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया बाकी की खोजबीन की जा रही है तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और लाश का अंतिम संस्कार किया ।
संवाददाता विनोद कुमार
जमीनी विवाद बना जानलेवा मारपीट के दौरान एक की गई जान
In