समाजवादी पार्टी ने ब्लाक प्रमुख उपचुनाव में श्रीमती उषा सिंह को बनाया प्रत्याशी

0
34

कादीपुर/सुल्तानपुर

सुलतानपुर जिले के धनपतगंज ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए होने वाले उपचुनाव में सपा ने भी अपना प्रत्याशी किया घोषित।स्वर्गीय पूर्व विधायक इन्द्रभद्र सिंह की पत्नी व भद्र ब्रदर्स पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू व पूर्व ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू की माँ पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती उषा को सपा ने बनाया अपना प्रत्याशी।सपा जिलाध्यक्ष रघुबीर यादव ने पत्र जारी करके धनपतगंज ब्लॉक के उप चुनाव में घोषित किया अपना है प्रत्याशी।भाजपा-सपा आमने-सामने।कल ही भाजपा ने पार्वती सरोज को घोषित किया अपना उम्मीदवार,आज सपा ने श्रीमती उषा सिंह को प्रत्याशी घोषित कर चुनाव को बना दिया रोमांचक।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − six =