मोस्ट कल्याण संस्थान के नेतृत्व में मनाई गई सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि

0
95

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के विकास खण्ड कुड़वार के ग्राम कटघरा में आज दिनांक 10-03-2023 को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में से.नि. शिक्षक सम्भोले वर्मा के नेतृत्व में माता सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता से.नि. शिक्षक बृजलाल कनौजिया और कार्यक्रम का संचालन मोस्ट कल्याण संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर राज कुमार गौतम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कटघरा में निःशुल्क पाठशाला खोलने का संकल्प भी लिया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा कि शिक्षा और ज्ञान को समाज की समस्याओं के समाधान के लिए सदुपयोग किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा, मकसूद आलम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल, से.नि. एडीओ भारत राम, से.नि. शिक्षक डॉ. कमालुद्दीन, से.नि. लेखाकार राम जतन बौद्ध, शिक्षक राजेश कनौजिया, मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, जिला संयोजक (महिला विंग) सीमा बौद्ध आदि लोगो की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को मनाया गया। इस कार्यक्रम में माता सावित्री बाई फूले द्वारा बालिका शिक्षा के लिए किए गए संघर्ष/प्रयास पर प्रकाश भी डाला गया। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने मोस्ट पिछडों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और गाँव-गाँव निःशुल्क पाठशालाएं चलाने की अपील की। इस पुण्यतिथि के अवसर पर करन, सुमित कुमार, विकास, मोहित कुमार, केशवती, पूनम, मंजू, अनिल वर्मा, वंशराज, गंगाराम, अजय, शिवम राव, जवाहर, पंकज कुमार, श्यामा, चंद्रावती, सूजा देवी, श्रीराम यादव, छोटेलाल आदि बहुत सारे लोग भी उपस्थित रहे। उपर्युक्त लोगों की उपस्थित में इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुलतानपुर

In