अखंड नगर 15जन0/ सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगवाडीह(बेरुका) में बीती रात में चोरों ने तीन घरों में लूट को अंजाम दिया। जिसमे चोरों ने तीनों घरों से लगभग हजारों की नकदी व कई लाख की जेवरात उठा ले गए। 15 जनवरी बीती रात को कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि चोरों ने रात्रि में लगभग 1बजे से 3 बजे के बीच में तीनों घरों में चोरी का अंजाम दिया ।जिन लोगों के घर में चोरी हुईं उन लोगों में
पूर्व प्रधान बनगवाडीह रामप्रवेश सिंह पुत्र सीताराम सिंह के घर से चोरों ने 40 हजार रुपये नकद व चैन, अंगूठी, पायजेब, पायल सहित कई जेवरात की चोरी की । तथा उन्ही के घर के बगल रंजीत पुत्र श्री राम के घर से चोरों ने 30 हजार रुपये की नकदी व चार महिला की जेवरात (मां, बहू, बेटी..) जिसमें हार, चैन, अंगूठी, झुमका, पायजेब, पायल, मांग टीका आदि जेवरात सामिल थे. तथा 2 माह पहले उनके बेटे की शादी हुई थी, बेटा उन्नाव में एक सिपाही है 3 दिन बाद बहू अपने ससुराल से मायके जाने वाली थी, उसी की बिदाई के लिए बहन- बेटियां भी आई हुई थी। और उसी गाँव के निवासी श्रवन कुमार यादव पुत्र अशरफी लाल यादव के घर से चोरों ने मां, बहू, बहन की लाखों की जेवरात जिसमें हार, चैन, अंगूठी, पायजेब, पायल सहित कई अन्य जेवरात चोरों ने उड़ा दिया इस के बारे में पता चलने पर उन लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई
जाँच में आई पुलिस प्रशासन की टीम व क्रिमिंनल इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (cid) की टीम ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का अश्वासन दिया। अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन अपने इस मकसद में कामयाब होगा । अगर इस तरह चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे क्षेत्र में अन्य स्थानों पर चोरियां होती रहेंगी।
के- मास न्यूज़ सुलतानपुर