सुलतानपुर/अखंड नगर विकास खंड मीरपुर प्रतापपुर ग्राम सभा के अंतर्गत डिठौली पुरवे में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गांव वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
बताते चलें कि मीरपुर प्रतापपुर ग्राम सभा कादीपुर विधानसभा क सबसे बड़ा ग्राम सभा है और विवादित भी है जिसके कारण यहां चकबंदी नहीं हुई है चकबंदी ना होने के कारण इस ग्राम सभा में जल निकासी और रास्ते की तमाम समस्याएं बनी हुई हैं और जो रोड बने हुए हैं उसकी भी मरम्मत विभाग नहीं करवा रहा है जिसके कारण साथ में लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर
In