ठेकमा आजमगढ़/विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत ग्राम प्रधान अमौड़ा पुष्पा सरोज पत्नी चन्द्रशेखर सरोज ने खंड विकास अधिकारी ठेकमा अखिलेश मिश्रा को ज्ञापन दिया और कहा कि ठेकमा ब्लाक के कम्प्यूटर आपरेटर कैलाश व रोजगार सेवक कमलेश पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कम्प्यूटर आपरेटर कमलेश आवास फीड करने व अन्य कामों के नाम पर पांच सौ रुपए लेते हैं व रोजगार सेवक कमलेश के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि
गांव में विकास कार्यों को फीड करवाने के नाम पर मुंह मांगी रकम मांगी जाती है
काफ़ी समय से ग्राम प्रधान व गांव आम जनता सभी लोग ग्रस्त है
ग्रामवासी सविता भारती ने कहा कि खंड विकास अधिकारी ठेकमा अगर इस मामले की जांच नहीं करते तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे
जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या होती है विकास कार्य में बाधा आता है
जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है
मौके पर ठेकमा खंड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्रा से बात हुई तो उन्होंने कहा जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी
ठेकमा खंड विकास :ग्राम प्रधान ने लगाया ब्लाक कर्मचारियों के ऊपर भ्रष्टाचार आरोप
In