आजमगढ़/ ठेकमा ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा चन्द्रभान पुर में जल निकासी ना होने के कारण ग्रामीणों को बीमारी दावत दे रही है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्राम सभा के ग्राम प्रधान 15 साल से लगातार प्रधान पद पर तैनात है लेकिन हमारे गांव में जल निकासी की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाए हम लोग तो हैंड पंप अपने अपने घर पर लगवा लिए हैं लेकिन हैंडपंप का पानी निकलने के लिए कोई व्यवस्था ना होने पर हम लोग हैंड पंप के बगल में गड्ढा खोदकर जल को इकट्ठा किया जाता है जिससे वह जल सरकर बीमारी को बड़ा आकार दे रहा है इसकी शिकायत हम लोग कई बार क्षेत्रीय अधिकारियों को किया गया लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी तरह हम लोगों कब तक बीमारियों को झेलते रहेंगे अगर हम लोगों की सुनवाई नहीं होगी तो हम लोग आत्महत्या करने पर बाध्य होंगे.
In
