ठेकमा विकास खण्ड अंतर्गत NRLM के सह सहायक कार्यक्रम के तहत स्टार्टअप

0
0

ठेकमा:- आज दिनांक 18/12/2020 को ठेकमा विकास खण्ड अंतर्गत NRLM के सह सहायक कार्यक्रम के तहत स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (सुरुआती ग्रामीण उधमिता विकास कार्यक्रम) एक नया कार्यक्रम की सुरुआत की गई जिसकी आज अलग से ऑफिस की सुभारम्भ की गई जिसकी उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में उपयुक्त स्वतः रोजगार (NRLM) श्री बी. के मोहन जी ने फीता काट सुभारम्भ किये, इस मौके प्रशिक्षित CRP-EP दीदी, समूह दीदी, NRO के मेंटर तथा BMM अभिषेक सिंह सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर उपयुक्त स्वतः रोजगार NRLM बी के मोहन ने बताया कि SVEP कार्यक्रम से समूह दीदियों में एक नई क्रांति आएगी जिसके तहत दीदियां लघु उधोग करेंगी जिसकी अलग से प्रशिक्षण दी जाएगी एवंम वितीय सहयोग भी मिलेगा तथा पूर्ण सुद्धता तथा पूरी तरिके से ऑर्गेनिक उत्पाद होंगे ।

वही BMM अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि SVEP कार्यक्रम अंतर्गत नॉन फार्म उधोग स्थापित किये जायेंगे जिसमे समूह दीदियों के बिजनस प्लान बना के ब्यक्तिगत ऋण दिए जाएंगे तथा उनको हैंड होल्डिंग स्पोर्ट मिलेगा जिससे समूह दीदियां स्वरोजगार स्वालंबन की ओर अग्रसर होंगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें