आजमगढ़/विकास खंड ठेकमा में तेज़ धूप में नामांकन के लिए लगी लम्बी क़तार में क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य,प्रधान और बी डी सी पद के सभी प्रत्याशियों ने किया नामांकन और ब्लाक परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी प्रत्याशियों की काफी लंबी क़तार थी, प्रशासन के द्वारा जोड़-तोड़ से नमाकंन स्वीकार किया जा रहा था है। समर्थकों में काफी उत्साह था
पूजा गौतम
In
