अखंड नगर/सुलतानपुर
घटना सुल्तानपुर जिले अखण्ड नगर थाना क्षेत्र पिपरी पट्टी ग्राम पंचायत की है यह घटना दिनांक 20/07/2025 को शाम लगभग 6.00 बजे की है ।गांव मनबढ़ एवं मनचले लड़कों ने गांव की बेटी जिसका उप नाम बिट्टी है। लड़की अपने मां के पास घास लेने जा रही थी जिस रास्ते से बिट्टी जा रही थी । बिट्टी को अकेला पाकर तीनों लड़कों ने बिट्टी के साथ जबरन जोर जबरदस्ती करने लगे।जिनका नाम विकास पुत्र सुरेश ,उमेश बर्मा पुत्र अमर जीत बर्मा, इन्द्रसेन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उर्फ महेंद्र प्रसाद इन तीनो लड़कों ने बिट्टी को गन्ने के खेत मे खींच कर ले जा रहे थे तो लड़की हल्ला गुहार लगाई । हल्ला गुहार सुनकर लड़की की चाची और बूआ ने दौड़ी तो लड़कों ने नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए ।लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने पर लड़की के हाथ में नाखून के खराच आई है। घटना की जानकारी पिता मनोज कुमार को होने पर तत्काल थाने पहुंच कर घटना की लिखित तहरीर थानाप्रभारी अखंड नगर को दी है। तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुए घटना की जांच करने लगे और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
राम नरेश के मास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर