दिपावली के पर्व पर बाजार में दिखी काफी भीड़ लोगो ने की ज्यादा खरीददारी 

0
7

 

अखण्ड नगर/सुल्तानपुर

 

अखण्ड नगर बाजार मे आज बड़ी दिपावली के पर्व पर आज सामान की खरीददारी अत्यधिक मात्रा में हुई चौक पर इतनी भारी संख्या मे लोग सामान की खरीददारी करने के लिए आये थे।कि चौराहे पर जाम लग गया था। जिसके कारण राहगीरों एवं गाड़ी को आने जाने में दिक्कत हो रही थी। आज दुकान दारो मे खुशीकी लहर दिखाई दिए और बाजार से दूर हटकर पटाखों की दुकानों को प्रशासन द्वारा लगवाया गया ताकि किसी प्रकार की किसी को नुक्सान न पहुंचे बाजार

मे मिठाई भारी मात्रा मे बिकी लोगों मे उत्साह देखने को मिला बाजार मे पुलिस प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ खड़ी रही।

 

नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × four =