11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

0
0

अम्बेडकरनगर।

जैतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर पलिवारी गांव निवासी सुक्खू पुत्र चौथी 51 वर्ष की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सुक्खू मजदूरी के सिलसिले में दूसरे गांव में जितेंद्र दुबे के यहां मकान निर्माण कार्य के लिए गया हुआ था।बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9 बजे निर्माण स्थल पर सरिया सीधी करने के दौरान लोहे की सरिया अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से टच हो गई। इसके बाद करंट दौड़ गया और सुक्खू उसकी चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान कैलाश निषाद व ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से नगपुर सरकारी अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया डॉक्टर की सूचना पर जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर जैतपुर थाना क्षेत्र में घटना होने पर जैतपुर थाना प्रभारी टी के आजाद ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी प्राप्त की। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दो लड़के है जो मजदूरी करते हैं।स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण स्थल के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन बेहद खतरनाक थी, इसके बावजूद कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें