आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के हरिकीशुनपुर निवासी गुलाब पाल ने

0
0
  •  अपने पड़ोसियों पर लगाया बड़ा आरोप कहा कि मेरी 11 वर्ष पुरानी दीवार को भूमाफिया हुआ दबंग व्यक्ति राम रुचि व अमित भानु प्रताप व अमित चंद शरद पाल व अमित विवेक पाल व अवनीश पाल आदि ने मेरी दीवार गिरा दी और मेरे घर में रखे नगदी रुपए उठा ले जाए
    मैंने तुरंत इसकी शिकायत डायल 112 को दिया
    डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर भू माफिया व दबंग को उठाकर थाने ले गई लेकिन थाना प्रभारी वहां पर खानापूर्ति करते हुए भू माफिया को छोड़ दिया गया और भूमाफिया इधर-उधर घूम कर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है मुझे मेरा घर नहीं बनाने दे रहा है वहां पर उपस्थित ग्रामीणों राजेंद्र पाल ने बताया कि यह गुलाब पाल अपनी जगह सही दीवार और घर बना रहा है लेकिन उनके पड़ोसी द्वारा उन्हें नहीं बनाया दिया जा रहा है जो दीवार गिराई गई वह सरे सर गलत है प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए
    इस मामले में रानी की सराय थाना प्रभारी से बात करने पर कहा कि मामले की जानकारी है एक व्यक्ति को थाने में बैठाया हु जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करुगा
In