आजमगढ़/बरदह थाना क्षेत्र ग्राम छत्तरपुर में हरिशंकर गौतम के मंडई में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग मंडई में दो बच्चों के साथ एक युवक शो रहा था, नजदीकी पड़ोसी राकेश और साहेबलाल ने शोर मचाते हुऐ दौड़ कर बाइक और शो रहे युवक और बच्चों को बचाया तक भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर आग को बुझाया मंडई के साथ तमाम समान व दवाई जल कर हुई राख,ग्रामीण द्वारा राजस्व अधिकारी अजय कुमार को सूचना दे दिया गया, राजस्व अधिकारी द्वारा बताया गया की जॉच कर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
In