आजमगढ़/ फूलपुर :अनिल दुबे आजाद प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग के निर्देश से आजमगढ़ मानवाधिकार विभाग विस्तार के लिए किया बैठक और चर्चा पवई ग्राम सभा शहराजा अंतर्गत फूलपुर तहसील व जनपद के उपस्थित लोगों ने मानव अधिकार पर अपनी सहमति देते हुए संगठन को व कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लोगो ने अपने मन की बात कही सभी लोगो ने कहा की इस तरह हो रहा मानव अधिकार का हनन इस कदर जो बर्दाश्त के बाहर है अब किसी के साथ जोर ज्यादती बर्दाश्त नही किया जाएगा जन जन की समस्या का समाधान करने के लिए कांग्रेस मानवाधिकार विभाग सामने आ रहा है जो हम सभी को मानव अधिकार देगा साथ जिला चेयरमैन अनिल यादव ने बैठक की अध्यक्षता किया जिसमे सब लोग सहमत होते हुए अपने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर अशोक यादव,पंकज यादव हरिश्चंद चंद्रशेखर यादव विजय बहादुर प्रवेश यादव मुकेश कुमार रजनीकांत सिंह प्रशांत अहीर राजेश यादव सभी लोग उपस्थित रहे चेयरमैन यादव ने सब का आभार व्यक्त करते हुए कहां की आने वाले इसी सप्ताह में पुनः बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें जिले की भारी-भरकम कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी जिस तरह से लोगों का झुकाव और सहयोग दिख रहा है इससे हम आशा कर सकते हैं कि जनपद की बहुत ही बेहतरीन कमेटी का गठन संभव है।
पवई पत्रकार की रिपोर्ट