बरदह पुलिस ने मुकदमे में फरार आरोपी के घर चस्पाया कुर्की की नोटिस

0
73

आजमगढ़/बरदह-थाना क्षेत्र के भीरा गांव में उप निरीक्षक कमला सिंह यादव ने न्यायलय के आदेश पर एक महीने से फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पाने की कार्यवाही की गई उप निरीक्षक कमला सिंह यादव ने बताया कि स्थानीय थाने में एक मुकदमा से संबधित अभियुक्त लल्लन पुत्र नारायण प्रजापति व कृष्ण पुत्र लल्लन प्रजापति निवासी भीरा एक महीने से फरार चल रहे है जिनको न्यायलय द्वारा 25 नवम्बर 22 तक समय दिया गया है यदि इसके उपरांत अभियुक्त समय सीमा के अंदर हाजिर नहीं होता है तो न्यायलय के आदेश अनुसार फरार चल रहे अभियुक्तों के घर की कुर्की की कार्यवाही की जायेगी

In