बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा फूलपुर पवई क्षेत्र के सेक्टर कोहड़ा में गांव चलो अभियान के तहत कैडर बैठक संपन्न हुई।

0
205

फूलपुर/आजमगढ़,बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा फूलपुर पवई क्षेत्र के सेक्टर कोहड़ा में गांव चलो अभियान के तहत कैडर बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य मुख्य अतिथि जोन इंचार्ज आजमगढ़ मंडल राधेश्याम भारती का फूलमालाओं से जोर दार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राधेश्याम भारती ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बहन कुमारी मायावती जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाकर देश को डॉ.भीमराव अंबेडकर और बुद्ध के सपनो का भारत बनाना है क्यों कि बहन कुमारी मायावती जी देश की मात्र एक नेता हैं जो देश को संविधान के हिसाब से चलासकती है। इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष डाॅ मायाराम गौतम ने किया। इस मौके पर विधानसभा फूलपुर पवई में कैडर बैठक में चंद्रधारी, सुमन, डॉ. विक्रम बाबू, अशोक भारती, डॉ.संजय कुमार , दिलशाद अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट

In