आजमगढ़ जिले के ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत अहिरौली कम्पोजित विद्यालय पर किया गया विदाई समारोह।

0
118

मेहनगर /आजमगढ़ ,अहिरौली कम्पोजित विद्यालय पर

श्री अक्षय कुमार अध्यापक की विदाई पर सभी अध्यापक व अध्यापिका वह सभी बच्चों ने मिलकर बहुत ही सुंदर कार्यक्रम विदाई के अवसर पर किया व अध्यापक सिंधूराम गौतम डॉक्टर बी आर अंबेडकर वह बौद्ध जी की प्रतिमा भेंट कर अक्षय कुमार जी को ढेर सारी बधाइयां दि व अध्यापक जयश्री यादव ने संविधान की किताब देकर संबोधित किया वह बारी-बारी आकर सभी अध्यापकों ने शिक्षक सम्मान समारोह के तहत आकर सम्मानित किया बच्चों ने भी बारी बारी आ करके गीत संगीत व नाटक किए

पारस राम प्रभारी प्रधानाध्यापक

के देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया व विवेक कुमार प्रजापति सहायक अध्यापक

सिंधूराम गौतम जयश्री यादव सुनील यादव मनोज कुमार संतोष कुमार

वह अध्यापिका रेनू सिंह बंदना कुमारी सोनम कुमारी

In