हत्या को लेकर क्षेत्र के लोगों के द्वारा मृतक के घर पर इतनी ज्यादा संख्या में भीड़ हुई एकत्रित की मार्ग पर आवागमन हुआ बाधित।

0
186

मोहम्मदपुर /आजमगढ़

हत्या को लेकर क्षेत्र के लोग द्वारा मृतक के घर पर इतनी ज्यादा संख्या में लोग एकत्र हो गए कि उस भीड़ को कंट्रोल करना बड़ा मुश्किल सा हो गया क्योंकि मृतक का घर मेन रोड पर है इसी वजह से बहुत लंबा जाम लग गया मौके पर पहुंचे सूचना पाकर एसडीएम निज़ामाबाद राज कपूर कुंदन एवम थानाध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रकाश मौर्या ने जब बात किया तो बताया कि जाम ही नही हुवा है जबकि शाम 5 बजे से साढ़े छह बजे तक आवागमन बाधित रहा।

इस संदर्भ में जब पूछा गया कि जाम कोई बताने के लिए तैयार नहीं है कि जाम का कारण क्या है।

वही लोगों ने बताया कि जाम नहीं किया गया इतनी ज्यादा संख्या में गांव के अगल-बगल के लोग एकत्र हो गए जिसकी वजह से जाम सा माहौल बन गया हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग के लोगों ने भी यही बताया कि जाम नहीं था गाड़ियों का आवागमन था लेकिन इतनी भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए कि दोनों तरफ जाम था माहौल हो गय।

एसडीएम ने बताया कि सरकारी व्यवस्थाओं के तहत जो भी व्यवस्थाएं बनेंगी वहीं को दिया जाएगा और इसके बाद लोगों ने शव उठा कर के मोहम्मदपुर स्थित शिव घाट की तरफ चलें गए।

In