दीवानी न्यायालय के बाद भी मेहनगर नायब तहसीलदार ने पीड़ित को करकट गिराकर रास्ता के लिए कर रहे मजबूर

0
204

मेहनगर, आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील क्षेत्र के हथौड़ी गांव की गुलजारी पत्नी कल्पू यादव के यहां कई वर्षों से अपने मकान के सामने गौशाला बना हुआ है। जिसको करकट से ढका गया था। वह बारिश और तूफान में गिर गया था। जिसे ठीक कराने के लिए मेहनगर पूर्व उप जिलाधिकारी को कहा गया था जिसे जांच कर पूर्व उप जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर पीड़ित के करकट को रखवाये थे जिसका वीडियो प्रमाण है। और पीड़ित के करकट को आज विपक्षियों के कहने पर नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह गिराने के लिए कह रहे हैं।पीड़ित ने बताया कि विपक्षी गण द्वारा कहा जा रहा है कि हमें रास्ता चाहिए ।जबकि वहां पर कोई रास्ता नहीं है। जब पीड़ित ने उस रास्ते के पेपर को लेकर उप जिलाधिकारी को दिखाया तो उप जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित के रिपोर्ट को देखकर कहा जब तक दीवानी न्यायालय का मुकदमा फाइनल न हो जाए तब तक कोई कार्रवाई नही की जा सकती है।और लेखपाल द्वारा यह भी रिपोर्टर बनाई गई थी कि वहां कोई रास्ता नही है।

In