कमरावां गांव से लापता बच्ची की पोखरे से लाश मिलने से मची सनसनी परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

0
212

गंभीरपुर/ आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव में बुधवार की देर शाम से गायब बच्ची की लाश नजदीक के पोखरे से मिलने से सनसनी मच गई वही खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां का गांव निवासी अकमल की बेटी जारा कश्यप घर से कुछ दूर पर स्थित पिता की दुकान पर गई थी वहां से वापस घर आते वक्त जारा गायब हो गई थी गायब होने की सूचना पर पहुंची पुलिस सहित गांव के लोगों ने बच्ची की तलाश में दिन रात एक किए हुए थे वही आज 28 नवंबर को उसकी लाश गांव के पोखरे से बरामद कर ली गई मौत की खबर सुनते ही गांव मे सियापा पड़ गया परिजनों में जहां कोहराम मच गया तो वहीं हर किसी की आंखें नम देखी गई मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही जांच पड़ताल में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है

महेश कुमार की रिपोर्ट

In