फरिहा/आजमगढ़, तहसील के ग्रामसभा फरिहा के प्राथमिक कमपोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्या भगवानी देवी के कार्यशैली की हो रही आलोचना गांव के लोगों द्वारा नायब तहसीलदार निजामाबाद को सूचना दी गई कि पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मेनू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है
ना ही उनके शौचालय की कोई व्यवस्था है
विद्यालय में पंजीकृत छात्र छात्राओं की संख्या 267 है
वर्तमान समय में 95 बच्चे आज मंगलवार को उपस्थित मिले
95 बच्चों के भोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्या भगवानी देवी द्वारा 500 ग्राम अरहर की दाल और 9 किलोग्राम चावल दिया गया था. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीएम निजामाबाद रवि कुमार से की गई
उन्होंने नायब तहसीलदार आदर्श सिंह को भेजकर मौका मुआयना करवाया
नायब तहसीलदार के मौके पर पहुंचते ही विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई . प्रधानाचार्या कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं थी नायब तहसीलदार आदर्श सिंह ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि ऐसी गलती माफ नहीं की जाती है सुधार करिए. अन्यथा दूसरी बार आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी
नायब तहसीलदार ने विद्यालय के शौचालय ,रसोईया ,हैंड पंप इत्यादि का निरीक्षण भी किया
निरीक्षण के दौरान विद्यालय मैं कमियां मिली
जिसको अति शीघ्र सही करने का निर्देश भी दिया
छात्र-छात्राओं ने बताया कि शौचालय का ताला बंद पड़ा हुआ है .
केवल अध्यापक और अध्यापिकाओं के द्वारा ही शौचालय का उपयोग किया जाता है
छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर शौच के लिए जाते हैं
इस पर नायब तहसीलदार ने प्रधानाचार्य से शौचालय में बंद पड़े ताले को तत्काल खोलने का आदेश दिया
वही रसोईया ने भी प्रधानाचार्य पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया
जूनियर और प्राइमरी विद्याल मैं कुल 10 शिक्षक और शिक्षिकाएं हैं ।