ब्लॉक पल्हना आजमगढ
एक ट्रांसफार्मर के खूंटी जलने के वजह से काट दिया गया पूरे गांव की लाइन लाइनमैन दिनेश ने अपने एक प्राइवेट सहकर्मी सनी नामक व्यक्ति को भेजकर कटाई गांव में एक खुटी जल गई थी उसको ठीक करने के लिए भेजा गया जब यह बताया गया कि इसकी खूंटी एक जल गई है इसे लगा दो तो वह सनी नामक व्यक्ति गांव की ही लाइट काट कर चला गया जबकि एक ट्रांसफार्मर पर चढ़ने का यह लोग ₹1000 लेते हैं गांव के ग्रामीण लोग चंदा बटोर कर देते हैं प्रधान पति चंद्रदेव सिंह कई बार फोन किए हर बार यही कहा गया कि अभी बना देंगे बस बना देंगे लेकिन नहीं बनाया जबकि प्रधान पति भी इनके इस रवैया से बहुत दुखी हैं और कहने लगे इनकी शिकायत ऊपर तक करेंगे हम
In