गोसाई की बाजार आजमगढ़ लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत श्री राम जानकी मठ गोसाई की बाजार गोमाडीह आजमगढ़ शिवरात्रि के पवन महापर्व के मेले में शिवजी के मठ पर कई हजारों की भीड़ उमड़ी इस मेले में पापुलर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के साथ रक्तदान जीवनदान ईसके जैसा कोई दान नहीं महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जैसे कि रक्तदान करने वाले आकाश गुप्ता परितोष चौरसिया संदीप यादव प्रदीप गुप्ता मनोज मौर्या राज राय आदर्श तिवारी संगम राय संजय यादव अंबुज बरनवाल राकेश सतीश गुप्ता संजय कुमार गुप्ता उत्तम वर्मा विपिन मौर्य उमाकांत यादव सुजीत यादव राजीव कुमार सुनील राय प्रमोद यादव चंद्रशेखर यादव शिवांश राय हर्षित देव आलोक कुमार सिंह विजय त्रिवेदी गोला गुप्ता सरवन कुमार सभी लोग ब्लड डोनेट किए साथ ही साथ गोसाई बाजार पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी जगह जगह उपस्थित रहे
पत्रकार गोसाई की बाजार