फरिहा बाजार के पास मुहम्मदपुर रोड पर संदिग्ध परिस्थिति मे युवक की मौत

0
65

आज़मगढ़/निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार के पास मुहम्मदपुर रोड पर संदिग्ध परिस्थिति मे युवक की मौत
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी ग्राम निवासी स्मृत तिवारी पुत्र विनायक उम्र लगभग 24 वर्ष ने सुबह फरिहा किसी कार्य से आये हुए थे मुहम्मदपुर रोड के किनारे संदिग्ध परिस्थिति मे मृत अवस्था मे मिले अगल-बगल के लोगो ने इसकी सूचना निजामाबाद थानाध्यक्ष को दिया फरिहा पुलिस चौकी प्रभारी नवलकिशोर मौके पर पहुंचकर शिनाख्त किया और घर के लोगो को सुचना दिये मौके पर थानाध्यक्ष निजामाबाद दिनेश कुमार यादव ने पहुंचकर जांच में जुटी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

In